जमीन पर कब्जा कराने के आरोप में दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित

बरेली आंवला थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले में पुलिस का कारनामा सामने आया है रामनगर चौकी प्रभारी ने जमीन विवाद के मामले में एक पक्षीय कार्रवाई कर दी पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की। इस पर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मऊ चंदपुर निवासी सालिकराम वर्मा अपनी कृषि भूमि पर कई साल से काबिज हैं।आरोप है कि रामनगर पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने विपक्षी बुद्धि सिंह निवासी तिगरा खानपुर को उनकी जमीन पर कब्जा करा दिया। उन्हें पता लगा तो वह इसकी शिकायत करने रामनगर चौकी पहुंचे। आरोप है कि चौकी प्रभारी पवन कुमार ने उन्हीं को बेइज्जत कर उनसे दुर्व्यवहार किया। सालिकराम वर्मा ने पवन कुमार पर आरोप लगाकर शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी ने शिकायत का संज्ञान लेकर सीओ से जांच कराई। इसमें चौकी प्रभारी नियम के विपरीत कार्य करने के दोषी मिले। लापरवाही व संलिप्तता के आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।