नाजरीन ने प्यार की खातिर सीमा बनकर प्रेमी मुनेश के साथ की शादी

बरेली जनपद मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र की रहने वाली नाजरीन ने प्यार की खातिर अपने मजहब बदल लिया। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सीमा कश्यप रख लिया। बरेली के एक आश्रम में प्रेमी मुनेश कश्यप के साथ सात फेरे लिए। पंडित केके शंखधार ने विधि विधान से दोनों का विवाह संपन्न कराया बिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा निवासी नाजरीन ने बताया कि एक साल पहले बाजपुर में उनकी मुलाकात मुनेश से हुई थी मुनेश बरेली के सिरोही गांव के निवासी है जान पहचान के बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। मुनेश ने बताया कि उन्हें नाजरीन से प्यार का इजहार किया तो उन्होंने हां कर दी नाजरीन और मुनेश ने शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन दोनों के रिश्ते में मजहब की दीवार आड़े आ गई। इस पर नाजरीन ने घर छोड़ने का फैसला लिया वह प्रेमी मुनेश के पास चली आई। इसके बाद दोनों शहर के आश्रम पहुंचे और पंडित केके शंखधार मिले दोनों ने शादी कराने की इच्छा जताई। प्रेमी युगल के बालिग होने की पुष्टि के बाद पंडित केके शंखधार ने नाजरीन और मुनेश की शादी करा दी। प्रेम विवाह के बाद नाजरीन ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से शादी की है। इसमे किसी का दबाव नही है। वह मुनेश से है शादी करके खुश है