नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुर चरचा / नगर पालिका शिवपुर चरचा की अध्यक्ष लालमुनी यादव ने गत दिवस कलेक्टर कोरिया को एक लिखित शिकायत देते हुए सीएमओ के विरूद्ध विकास कार्यों में रूचि न लेने का आरोप लगाया गया है। अध्यक्ष यादव ने अपने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि नगर पालिका अधिकारी निकाय के विकास कार्यों में रूचि नहीं लेते है। विगत कई माह से पीआईसी परिषद की बैठक भी निकाय में आहूत नहीं की गई है जिससे जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों में आक्रोश - है। अपने शिकायती पत्र में उन्होने आगे उल्लेख किया कि निकाय क्षेत्र में अधिकारी के कारण बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

विभिन्न कार्यो के भुगतान समय पर नहीं हो रहे है टेंडर भी समय पर नहीं लगाये जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों को बाधित किया जा रहा है,नपा के कर्मचारियों का नियमित भुगतान नहीं हो पा रहा है इतना ही नहीं पार्षद निधि के कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे है। सीएमओ द्वारा चरचा के विकास कार्यों एवं शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने की रूचि नहीं ली जा रही है। नपा अध्यक्ष ने इस संबंध में कलेक्टर कोरिया से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।