हरदोई में रोड किनारे बैठे सात लोगों पर चढ़ी बेकाबू बस, सभी लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर

हरदोई। पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर शिवापुरवा गांव के पास यात्रियों से भरी तेज रफ्तार निजी बस रोड किनारे बैठे सात लोगों पर चढ़ गई। हादसे में सभी सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली क्षेत्र के शिवापुरवा गांव निवासी 20 वर्षीय पंकज व 30 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामलाल, 18 वर्षीय लकी पुत्र रामनरेश, 15 वर्षीय आजाद पुत्र जेजेराम, 30 वर्षीय रविकांत पुत्र राम औतार गांव में रोड के किनारे बैठे थे। इससे कुछ दूरी पर पर नरधिरा निवासी 28 वर्षीय अमित कुशवाहा पुत्र रामबाबू व 23 वर्षीय मोहित राठौर पुत्र राकेश भी सड़क किनारे खड़े थे। पिहानी की ओर से जहानीखेड़ा सवारी लेकर जा रही निजी बस इन्हें कुचलती हुई निकल गई।

गंभीर रूप से घायल शिवापुरवा के पांच लोगों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी भेजा गया, जबकि शेष नरधिरा निवासी दो लोगों को आसपास प्राइवेट इलाज के लिए लाया गया। सीएचसी से पंकज, वीरेंद्र व लकी को हरदोई रेफर किया गया। हादसे के बाद चालक बस को दो किलोमीटर आगे ले जाकर ग्राम पंडरवा किला के पास छोड़कर फरार हो गया। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरु कर दी गई है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।