हरदोई BSA बनी रतन कीर्ति, बरेली में थी मनोवैज्ञानिक, एक साल ही BSA रह सके वीपी सिंह

उत्तर प्रदेश शासन ने सूबे भर में 10 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए है। जिसमें हरदोई के भी बेसिक शिक्षा अधिकारी का तबादला हुआ है। बरेली में मंडलीय मनोवैज्ञानिक रतन कीर्ति को हरदोई का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। नए साहब की आमद की तैयारियां शुरू हों गई हैं।

वर्तमान में तैनात BSA विजय प्रताप सिंह को अभी वेटिंग में डाला गया है, उनकी नवीन तैनाती की सूचना शासन की तरफ से अभी नहीं दी गई है।

30 जून 2023 को तत्कालीन BSA डॉक्टर विनीता का तबादला सहारनपुर कर दिया गया था। जिसके बाद विजय प्रताप सिंह ने हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी का चार्ज संभाला था। पूरे एक साल में बेसिक शिक्षा अधिकारी कुछ खास न कर सके बल्कि उनका कार्यकाल विवादो से भरा ज़रूर रहा, जिसके चलते जनपद में वो लंबा कार्यकाल नहीं गुज़ार सके और एक साल में उनका तबादला हो गया। हालंकि अभी उनकी नवीन तैनाती की सूचना शासन की तरफ से नहीं दी गई है। फिलहाल उनको वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।

वहीं नए साहब की आमद को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में आमद की तैयारी शुरू कर दी है।