पीलीभीत की बीसलपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी,लूटे गए 12 टच मोबाइल के साथ पांच लुटेरों को 2 अवैध तमंचा,चाकू तथा लूट में प्रयोग की गई 2 मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

बीसलपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी,लूटे गए 12 टच मोबाइल के साथ पांच लुटेरों को 2 अवैध तमंचा,चाकू तथा लूट में प्रयोग की गई 2 मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पीलीभीत जनपद की बीसलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पीलीभीत जनपद में राह चलते रहागीरों से मोटरसाइकिलों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के पांच लुटेरों को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर बीसलपुर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है।मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया के द्वारा बताया गया है पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इस दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो मोटरसाइकिलों पर पांच मोबाइल लुटेरे बिलसंडा की ओर से आ रहे हैं, सूचना पाकर मुखबिर की सूचना पर बीसलपुर पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,बहीं आरोपियों की चेकिंग के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र से लूटे गए 12 टच मोबाइलों को बरामद किया गया तथा दो अवैध असलाह तथा अवैध चाकू को भी बरामद किया गया है।पुलिसद्वारा पूछताछ करने पर पुलिस को पकड़े गए लुटेरों ने बताया है यह सभी मोबाइल हम सब लोग मिलकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग- अलग थाना क्षेत्र के लोगों से लूटे हुए हैं और इन्हें हम बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया।गिरफ्तार सभी लुटेरों पर जनपद पीलीभीत थाना सुनगढ़ी, बिलसंडा,न्यूरिया तथा शाहजहांपुर के थाना निगोही में कई मुकदमे दर्ज हैं।बीसलपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार राजू पुत्र मुकेश वर्मा तथा सौरभ उर्फ भूरे पुत्र ओमपाल निवासीगण हमजापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, अंकित पुत्र रामबल्लभ मिश्रा,संतोष कुमार पुत्र गेंदनलाल निवासी ग्राम गोवल पतिपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत,रजनीश पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बडेपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बीसलपुर अशोक पाल के अलावा उप निरीक्षक मनोज कुमार, रिशिपाल,प्रशिक्षु निपुण चौधरी,हेड कांस्टेबल जिशान पासा,मुनेश कुमार,कांस्टेबल सूर्य राठौर शामिल रहे हैं।