छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधायें दिखाई

मऊ/चित्रकूट, ओम प्रकाश लोकभवन ऑडिटोरियम लखनऊ में मुख्यमंत्री के कर कमलों से शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं डीबीटी व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों का शुभारम्भ पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर सजीव प्रसारण दिखाया।

छात्राओं को जानकारी देते एबीएसए।

शनिवार को खंड शिक्षाधिकारी मऊ ने बीआरसी सभागार में बीडीओ रामजी मिश्रा की अध्यक्षता व आलोक गर्ग के संचालन तथा प्राथमिक विद्यालय अहिरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरी के बच्चों-अभिवावको को लिंक से सीधा प्रसारण बीआरसी मऊ में दिखाया। सभी अभिभावकों, शिक्षकों, एसआरजी, एआरपी में प्रसारित हुआ। अधिक से अधिक समुदाय ने कार्यक्रम को लाइव देखा। खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडेय ने ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीआरसी में की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ के डाक्टरों ने संचारी रोग की रोकथाम पर चर्चा की।