हरदोई में पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने चोर को दी तालिबानी सजा, रस्सी से बांध कर पीटा, बाइक चोरी करते हुए पकड़ा गया था

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के सेमर झाला गांव में बाइक चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में चोर को तालिबानी सजा दी और रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की है। रस्सी से बंधे चोर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पाली थाने का कांस्टेबल भी बैठा दिखाई पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के सेमर झाला गांव में शनिवार को महिपाल की बाइक चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया, उसके पास से जदुनाथ उर्फ मटरु का चोरी किया बैग भी बरामद हुआ। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और चोर को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। कुछ ही समय में पाली थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, तब तक ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था, उन्होंने तालिबानी अंदाज में रस्सी से बंधे चोर को पुलिस के सामने ही पीटा। पूछताछ में चोर ने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र पंचम निवासी ग्राम धनिकापुर म्योनि थाना सुरसा बताया। काफी देर तक रस्सी से बंधे चोर के साथ ग्रामीण मारपीट और सवाल जवाब करते रहे। जिस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस कर्मी चोर को पाली थाने लेकर गए हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।