हरदोई में दबंगों ने जबरन बेची महिला के खेत की मिट्टी, तेजी से हो रही खुदाई, एसडीएम और पुलिस पर मिली भगत का आरोप

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के गौहना गांव में दबंगों ने महिला के खेत की मिट्टी निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार को बेच दी। महिला ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत के बावजूद ठेकेदार द्वारा जेसीबी व पोकलैंड मशीन से 9 फीट गहराई तक खुदाई की जा रही है। पीड़ित महिला ने एसडीएम और पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने एसडीएम, पुलिस से लेकर अन्य उच्च अधिकारियों तक शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

सवायजपुर तहसील अंतर्गत पाली थाना क्षेत्र के गौहना मजरा कनकापुर उबरिया निवासी सुनीता त्रिवेदी पत्नी विश्वनाथ ने बताया कि उसके गांव निवासी अनुराग मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा पुत्रगण रामदेव, अवध किशोर पुत्र रावेंद्र दबंग व्यक्ति हैं, उन्होंने उसके खेत की मिट्टी निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार को बेच दी है, खेत को लेकर सदर एसडीएम कोर्ट में उसका मुकदमा भी चल रहा है, दो बार वह मुकदमा जीत चुकी है। तीसरी बार अपील होने पर उसने अपना मुकदमा सदर एसडीएम कोर्ट में ट्रांसफर कराया है। खेत का रकवा लगभग 5 बीघा है। गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार द्वारा उसके खेत से जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से 9 फीट की गहराई तक मिट्टी खुदाई की जा रही है। उसने मामले को लेकर एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव व थाना पाली में शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, महिला ने बताया कि उसने उच्च अधिकारियों को भी शिकायती पत्र भेजे हैं। वहीं मामले को लेकर एसडीएम सवायजपुर डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव का कहना है कि महिला की कहीं अपील चल रही है तो अपनी खतौनी पेश करे।