पीलीभीत रिश्तो का कत्ल करने बाला हत्यारा चाचा और उसके बेटों पर थाना जहानाबाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,पुलिस द्वारा धारा 304,504 आईपीसी के अंतर्गत महिला सहित चार आरोपितों के खिलाफ किया गया मुकदम

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

रिश्तो का कत्ल करने बाला हत्यारा चाचा और उसके बेटों पर थाना जहानाबाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

जहानाबाद पुलिस के द्वारा धारा 304,504 आईपीसी के अंतर्गत महिला सहित चार आरोपितों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

हालांकि आरोपित अभी फरार है।

जमीनी बटवारा विवाद के चलते कलयुगी चाचा नन्हेलाल पुत्र चोखेलाल ने अपने बेटों दीनदयाल और छोटेलाल तथा दीनदयाल की पत्नी रेवती देवी निवासी गण ग्राम रामनगर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की मदद से अपने सगे भतीजे माखनलाल को दिनांक 22 जून 2024 को लात घुसे तथा लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीट कर किया था गंभीर रूप से घायल।

मारपीट में आई अंदरुनी गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान माखन लाल पुत्र गोकुल प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर जहानाबाद देहात थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की पीलीभीत के देवकी अस्पताल में हो गई थी मौत।

पूरे मामले की जानकारी कोतवाल जहानाबाद राजीव शर्मा के द्वारा मीडिया को दी गई है।