चंदौली एसपी डॉक्टर अनिल कुमार का तबादला, आदित्य लांग्हे होंगे जिले के नए पुलिस अधीक्षक

चंदौली - लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के इस और आईपीएस अधिकारियों का देर रात शासन द्वारा तबादला शुरू कर दिया गया। योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभिन्न जनपदों के अधिकारियों को कमान सौंप गई तो वहीं कुछ लापरवाह अधिकारियों को जनपदों से हटा दिया गया।

उसी क्रम में यूपी में आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों की सूची भी जारी की गई। जिसमें चंदौली जनपद के एसपी रहे डॉक्टर अनिल कुमार को प्रतापगढ़ का नया एसपी बनाया गया। वही आगरा रेलवे में तैनात एसपी आदित्य लांग्हे को चंदौली जनपद का नवागत पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा भी मुरादाबाद, सहारनपुर,बरेली, मेरठ, आजमगढ़, एसटीएफ लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का भी इधर से उधर तबादला किया गया है। इसके साथ ही उन्हें अपने-अपने जिले में जाकर कार्यभार संभालने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।