राजभोई समाज की यंगस्टार क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ,सावरियां क्लब और जूनियर क्लब ने जीते अपने मैच

डूंगरपुर। राजभोई समाज की ओर से यंगस्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को लक्ष्मण मैदान हुआ। मुख्यअतिथि जिला क्रिकेट के अध्यक्ष शैलेश चौबीसा, अध्यक्षता दिनेश भोई, विशिष्टअतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाली मौजूद थे। प्रतियोगिता का पहला मैच जूनियर क्लब और रायल मोर्निंग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर क्लब ने 20 ओवर में 126 रन बनाए। जिसमें सुरेश ने 32, लीलाराम ने 15 रन का योगदान दिया। रालय मोर्निंग की ओर से परम, हिमांशु, दीपक, विनोद को दो-दो विकेट की सफलता मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल मोर्निंग क्लब ने 70 रन पर ऑल ऑउट हो गई। जिसमें सार्वधिक यश चौबीसा ने 15 रन का योगदान दिया। जूनियर क्लब की ओर से पंकज को 4, अवशुल को दो विकेट की सफलता मिला। मैन ऑफ द मैच पंकज रहे।
दूसरा मैच कपिल क्लब और सावरिया क्लब के मध्य खेला गया। जिसमे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल क्लब की पूरी टीम मात्र 86 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सार्वधिक महेंद्र 17 व मयंक श्रीमाल ने 16 रन का योगदान दिया। सावरियां क्लब की ओर से सुरेश ने 3, गोपाल व महेश को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सावरियां क्लब ने मैच को तीन विकेट शेष रहते हुए मैच को जीत लिया। इसमें सुरेश ने नाबाद 33, संजू पाटीदार ने 25 रन बनाए। कपिल क्लब ने अनिल मीणा ने 5, मंयक व राजदीप ने एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच सुरेश रहे। इस अवसर पर विराट भोई, संदीप भोई, संजय भोई, अजय भोई, कपिल भोई ने सहयोग प्रदान किया।
--------------