त्यौहारी सीजन में शहर में दुकानों के बाहर सजावट का नगरपरिषद द्वारा वसूला जा रहा शुल्क, भाजपा नेता बंशीलाल कटारा ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र, व्यापारियों को राहत प्रदान करने की रखी मांग

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। त्यौहारी सीजन में डूंगरपुर शहर में दुकानों के बाहर सजावट करने पर नगरपरिषद द्वारा दुकानदारों एवं व्यापारियों से अस्थाई बैठक व्यवस्था के नाम पर शुल्क वसूल किया जा रहा है जिसकी जानकारी भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रत्याक्षी बंशीलाल कटारा को व्यापारियों द्वारा दी गई, जिसके बाद भाजपा नेता बंशीलाल कटारा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर त्यौहारी सीजन में नगरपरिषद द्वारा वसूल किये जा रहे शुल्क में राहत प्रदान करने की मांग रखी है।

मंगलवार को बंशीलाल कटारा ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म 22 सितंबर से लागू किया है। वर्तमान में नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है तथा इस शुभ अवसर पर आमजन एवं व्यापारी वर्ग काफी खुश है। वहीं, डूंगरपुर शहर में व्यापारियों द्वारा नवरात्रि पर्व को लेकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सजावट की गई है लेकिन नगर परिषद द्वारा उक्त सजावट को लेकर 1800 रुपया शुल्क वसूल किया जा रहा है। भाजपा नेता बंशीलाल कटारा ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में व्यापारियों से नगर परिषद द्वारा वसूल किये जा रहे अस्थाई बैठक शुल्क में राहत प्रदान करने की मांग की है।

आमजन एवं व्यापारी वर्ग के हित में त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर तथा नगरपरिषद आयुक्त से बात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत करवाया, जिसके बाद जिला कलेक्टर व आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि कल से दुकानों की सजावट को लेकर व्यापारियों की कोई रसीद नहीं काटेगा।

- भाजपा नेता एवं डूंगरपुर विधायक प्रत्याक्षी, बंशीलाल कटारा