हरदोई में ट्रैक्टर और पिकअप की भीषण टक्कर, हादसे में सब्जी लेकर लौट रहे एक युवक की मौत,दो गंभीर घायल, साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीपुरवा गांव के सामने ट्रैक्टर और पिकअप की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है, वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गोपी पुरवा गांव के पास हरदोई से आ रहे ट्रैक्टर और पिकअप ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैक्टर और पिकअप आपस में भिड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बघौली पुलिस ने पिकअप सवार कोतवाली कछौना अंतर्गत गोसहा मजरा कुकुही निवासी रवि प्रकाश, बघौली थाना क्षेत्र के मढिया मजरा पिपोना निवासी करन लाल और राव बहादुर गांव निवासी सुशील राठौर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने रवि प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दोनों घायलों का ईलाज चल रहा है।

मृतक रवि प्रकाश के एक बेटी और दो बेटे हैं, वह सब्जी का काम करता था। हरदोई से पिकअप पर सवार होकर सब्जी लेकर आ रहा था। वहीं घायलों में सुशील राठौर खजूरमई तिराहे पर मिठाई समोसा की दुकान करता है। वह सब्जी लेकर हरदोई से वापस आ रहा था।

थानाध्यक्ष बघौली विवेक वर्मा ने बताया कि अभी तक घटना में तहरीर नहीं मिली है। घटना के कारण की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।