हरदोई में दबंगों ने पिता और उसके चार बेटों को जमकर पीटा, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से हमले का वीडियो वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एएसपी से शिकायत

हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के भजनपुरवा में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दबंगों ने लाठी-डंडे लेकर पिता और उसके बेटों को जमकर पीटा है। शिकायत करने पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के भजनपुरवा में सतीश उर्फ पप्पू व संतोष का परिवार रहता है। जिनके बीच बेटे की पिटाई को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। दबंग बाजार में घर में घुसकर पीटने की चर्चा कर रहे थे। जिसका सतीश ने विरोध किया और कहा कि आपस की बात ज्यादा न बढ़ाइए। इससे नाराज संतोष ने पिंटू,छोटू उर्फ पुष्पेंद्र व अनुपम के साथ मिलकर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। बीच बाजार में ही दबंग सतीश को पीटने लगे। जब उसके बेटे राजू,सुजीत, विकास व आकाश बचाने पहुंचे तो लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया। जिसमें सतीश के एक बेटे का सिर फट गया और पिता समेत अन्य बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाजार में हुई मारपीट के तीन वीडियो वायरल हुए है। जिसमें दबंग एक के बाद एक लाठी डंडे से प्रहार करते हुए नजर आ रहे है। पीड़ित सतीश ने मामले की सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर अवस्था में सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पुलिस से चिट्ठी लिखवाकर लाने पर डॉक्टरी की बात कही। आरोप है कि जब पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने कोतवाल के थाने में न होने के बारे में बताया। इसके बाद सुबह 19 जून को पीड़ित सतीश ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने मौका जांच की बात कहकर घर भेज दिया। पुलिस के कार्रवाई न करने से दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए। अब दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार से शिकायत की। उन्होंने कोतवाल मल्लावां से जांच कर मामले में विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए है। एएसपी ने बताया कि शराब के नशे में एक पक्ष का लड़का गाली गलौज कर रहा था। इसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।