हरदोई में योग दिवस पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल समेत डीएम-एसपी हुए शामिल, बोले- शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सभी योग अवश्य करें

हरदोई। 10 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउड में ??स्वयं व समाज के लिए?? थीम पर आयोजित विशाल योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके साथ सभी ने उपस्थित भारी समूह के साथ योगासन किया।

कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगा प्रत्येक महिला, पुरूष एवं बच्चों के लिए बहुत जरूरी है और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वथ्य रहने के लिए कुछ समय निकाल कर प्रतिदिन योगा अवश्य करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वथ्य, निरोगी एवं शक्तिशाली समाज बनाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और जहां सामूहिक रूप से योगा किया जाता है वहां ऊर्जा अधिक होती है, इसलिए सभी लोग अपने घर के सभी सदस्यों के साथ घर पर या योग केन्द्र पर जाकर नियमित योगा करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम के उपरान्त जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी आशा रावत ने मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को पौधे भेंट किये।

योगा कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील कुमार त्रिवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी आशा रावत, जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीडी कृषि, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, समाजसेवी तथा भारी संख्या में जनपदवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पतंजलि संस्था के पाण्डे एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को योगा कराने के साथ योगासन से स्वथ्य रहने के उपाय बताये गये।