बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

बरेली थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी एक युवक के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर कर डाली लाखों रुपयों की धोखाधड़ी। आपको बता दें, बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों की धोखाधड़ी का एक मामला बरेली के थाना प्रेम प्रेम नगर का सामने आया है। बरेली के थाना प्रेम नगर निवासी नर हरिनारायण ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे मे बताया पीड़ित का कहना है पीड़ित के पिताजी के परिचित कौशल कुमार शर्मा पुत्र मदन मोहन शर्मा बजरिया पूरनमल थाना प्रेम नगर निवासी अपने साथ एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय नाथूलाल नई बस्ती माधोबाडी थाना बारादरी निवासी है कोशल कुमार ने बताया राकेश कुमार डॉक्टर है इनकी कई विभागों के अधिकारी से जान पहचान है और बड़े बड़े नेताओं से पहचान ही है। पिताजी से कहा कि मैं आपके बेटे की नौकरी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में लगवा दूंगा जिसके लिए आपको ₹10,0000 खर्च करना होगा 1 साल में मैं आपके बेटे को नौकरी पर लगता दूंगा वह अच्छी कमाई करेगा जिसके बाद पीड़ित ने थोड़ी-थोड़ी रकम कर कर उसे व्यक्ति को दे दी। जब उसे व्यक्ति के पास पूरी रकम पहुंच गई उसके बाद से ही उसके अंदर बदलाव आने लगा जैसे-जैसे समय बितने गया तो पीड़ित ने उस व्यक्ति से पूछा कब तक मेरी नौकरी लग जाएगी जब प्रार्थी ने कहा कि अगर मेरी नौकरी नहीं लग रही है तो आप मेरे पैसे वापस कर दीजिए उसके बाद से ही उसे व्यक्ति का चरित्र बदलने लगा और उसने उल्टी सीधी बातें करनी शुरू कर दी उसने कहा कि तुम्हें जहां शिकायत करनी है तुम कर लो लेकिन तुम्हारा पैसा वापसी नहीं करूंगा मेरा यही काम है। पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को दी एसएसपी से मांग की जांच कराके मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवही की जाए।