अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की कार्यकारिणी का हुआ गठन


सुमित गर्ग,
खेरागढ़ - अग्रवाल भवन खेरागढ़ में अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की महिला एवं पुरुष इकाई की कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें अपना घर आश्रम भरतपुर के सदस्य विनोद मित्तल नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।�
इस दौरान समिति द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। तथा सभी पदाधिकारियों को पद व सदस्यता की शपथ दिलाई�गयी।
महिला इकाई की अध्यक्ष इंदु मित्तल, सचिव मंजू सिंघल, वित्त सचिव वेदमती बंसल,संरक्षक ललिता मित्तल को दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया। अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ पुरुष इकाई के अध्यक्ष गिर्राज किशोर सिंघल(तस्वीर वाले) को चुना गया। देवेंद्र मित्तल तसीमों वालों को सचिव तथा वित्त सचिव संजय बंसल को सर्वसम्मति बनाया गया।अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की पुरुष इकाई के संरक्षक कृष्ण कुमार पंसारी चुने गए।�
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिर्राज किशोर ने बताया कि अपना घर आश्रम एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो असहाय, अस्वस्थ एवं निराश्रित समाज के व्यक्तियों की स्वास्थ्य चिकित्सा भोजन व्यवस्था आवास व्यवस्था आदि जीवन की संपूर्ण व्यवस्थाओं क्षेत्र में कार्य करती है।
कार्यकारिणी गठन के अवसर पर संस्थापक रम्बोलाल गोयल,सुमित गर्ग पत्रकार, शिव कुमार सिंघल, संजय बंसल, मनीष गर्ग, अंकित गोयल, मिट्टनलाल गर्ग, प्रमोद कुमार मित्तल, प्रभात मंगल, मुकेश चंद्र सिंघल,श्री भगवान मित्तल, उमाशंकर गोयल, रामनिवास गोयल, देवेंद्र कुमार सिंघल,दिनेश गर्ग, बंटू गर्ग, बनवारी लाल सिंघल,अवधेश गोयल,ललिता मित्तल, विनीता गोयल, लक्ष्मी गर्ग ,कमलेश बंसल, एवं सभी पुरुष और महिला सदस्य उपस्थित रहे।