समाजसेवी कवि अरशद हिंदुस्तानी के नेतृत्व में बच्चों को कापी क़लम वितरण किया गया व शिक्षा एक समान व एक समान स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।

(सबसे बड़ा धन शिक्षा है समाजिक कार्यकर्ता बागी बलिया के लाल अरशद हिंदुस्तानी)

दिनांक 15 /06/ 2024 दिन शनिवार को बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भेड़कुल में शिक्षा एक समान के साथी समाजसेवी कवि अरशद हिंदुस्तानी के नेतृत्व में बच्चों को कापी क़लम वितरण किया गया व शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया।

शिक्षा एक समान के साथी शिक्षा एक समान जैसे गंभीर मुद्दा को लेकर कई राज्यों में दंडवत करने वाले शिक्षा एक समान को लेकर कई बार गिरफ्तारिया देने वाले अरशद हिंदुस्तानी ने कहा की गरीब का सबसे बड़ा धन शिक्षा है बच्चों के अभिभावक से कहा कि वो अपने अपने क्षेत्र के सांसद महोदय,विधायक महोदय,पूर्व, वर्तमान सभी जनप्रतिनिधि से अपने बच्चों के लिए एक समान शिक्षा की व्यवस्था और एक समान स्वास्थ्य की मांग करे।

वही कापी क़लम पाकर बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा।

इस अवसर पर मौजूद रहे रामाधार राजभर,कन्हैया राजभर,नजीर भाई,शहजादे भाई,सरफराज अहमद आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार मोहम्मद सूफियान।