थाना उभांव पुलिस द्वारा नाबालिक बच्चे पवन राजभर की हत्या करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.06.2024 को *प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह* मयहमराह पुलिस फोर्स �द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/24 धारा 302 भादवि �से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश मे मामूर होकर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि मुकदमा उपर्युपक्त से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त हिमांशु जो साईकिल से बहोरवा खुर्द होते हुए रेलवे क्रासिंग के बगल पक्की सड़क से होते हुए तुर्तीपार के रास्ते से भागलपुर होते हुए सिवान (बिहार) भागने के फिराक मे है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मय हमराह कर्मचारीगण व मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुँचकर संबंधित अभियुक्त *अभियुक्त हिमांशु यादव पुत्र जादू यादव निवासी भदौरा तरछापार थाना उभाँव बलिया* को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 23/06/24 को समय 23.50 पर नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया व उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल मृतक का टी-शर्ट व चप्पल, आधार कार्ड बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।�

*अभियुक्त से पूछताछ/घटना का कारण -*
� � � � � � � � � � � � � अभियुक्त नें पूछताछ में बताया कि पुलिस मुझे ढुंढ रही है पकड़े जाने के डर से मै भागलपुर होते हुए सिवान बिहार जा रहा था कि आप लोग पकड लिए । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै अपने ही गांव की एक लड़की (ABC) से विगत 10 वर्षो से प्यार करता हूँ तथा हम लोग रिलेशनसिप मे रहते थे (ABC) द्वारा अपने पैतृक गांव डूहा बिहरा थाना सिकन्दरपुर बलिया से आकर मेरी पत्नी से मेरे घर पर आकर दिनांक 21.06.2024 को जबरन मेरा मोबाईल छिनकर अपना रिलेशनसिप मुझसे होने का मेरी पत्नी को बताकर पुनः अपने पैतृक गांव डूहा बिहरा मठिया चली गयी जिससे खिन्न होकर गुस्से मे आकर मै (ABC) के पैतृक गांव जाकर जबरन मोबाईल छिनकर ले आ रहा था कि विरोध करने पर उसे धक्का देकर गिराकर मै चला आया । (ABC) से मै बहुत प्यार करता हूँ शाम 05 बजे के करीब मै कुण्डैल ढाला साईकिल से आ रहा था कि (ABC) का भाई पवन राजभर तेंदुहारी मे मिल गया कि उसे हम बहला फुसला कर अपने साथ लेकर कुण्डैल ढाला डी0ए0बी0 पब्लिक स्कूल होते हुए तुर्तीपार पहुंचकर महादेव चाट भण्डार से छोला पैक कराया तभी पवन राजभर द्वारा शराब पिलाने की जिद करने लगा तब मै विशुनपुरा चट्टी पर जाकर देशी शराब की 02 शीशी खरीदा और चन्दायर कला ग्रामीण मार्ग के पुलिया पर बैठ कर उसे शराब पिलाया और चाट खिलाया गर्मी व पसीना को लेकर पवन राजभर द्वारा अपना टी शर्ट निकालकर हाथ मे ले लिया और नशे मे होकर गांव की तरफ जाने लगा कि सड़क से निचे खेत जो पलाउ किया हुआ है उसी मे जाकर अचेत होकर सो गया तभी मुझे ABC के प्रति ख्याल आया और मेरी पत्नी की भी याद आयी मेरे दिमाग मे बस एक चीज आने लगी कि पवन राजभर निर्जन स्थान पर अचेत अवस्था मे सोया है क्यो न इसकी हत्या कर दी जाय तब ABC पुनः मेरे गांव चली आयेगी बिना कुछ सोचे समझे मैने पवन राजभर के आसमानी शर्ट से उसका गला कस दिया वह काफी छटपटाने लगा और मुह से आवाज करने लगा तभी उसके शेष बचे टी शर्ट के कपडे से उसका मुँह दबा दिया तथा घुटने से उसका सीना दबाकर तब तक टी शर्ट को खिचे रहा जब तक उसकी जान नही निकल गयी मैने उसकी हत्या जान बुझकर किया है जिससे ABC घर आ जाय किन्तु ABC व उनके पिता नागेन्द्र व भाई शनि द्वारा मेरे बिरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है इसलिए मै छिपने के लिए भाग रहा था ।

*पंजीकृत अभियोगः-*
1.�� �मु0अ0सं0- 192/2024 धारा 302 भादवि थाना उभांव बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1.�� �हिमांशु यादव उर्फ दही पुत्र जदुनाथ यादव उर्फ जादू निवासी तरछापार थाना उभांव बलिया उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी-*
1.�� �01 अदद आला कत्ल मृतक का टी शर्ट व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया गया (मृतक के टी शर्ट से फन्दा बनाकर मृतक का गला कसकर व शेष बचे कपड़े से मुंह दबाकर अभियुक्त द्वारा पवन राजभर पुत्र नागेन्द्र राजभर उम्र 11 वर्ष नि0 भदौरा तरछापार थाना उभांव बलिया की हत्या की गयी ।)
2.�� �01 अदद आधार कार्ड (मृतक का)
3.�� �01 अदद मोबाइल
4.�� �01 अदद साइकिल
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1.�� �प्र0नि0 श्री विपिन सिंह थाना उभांव बलिया मय फोर्स
2.�� �उ0नि0 पंकज कुमार सिंह थाना उभांव बलिया
3.�� �उ0नि0 श्री राकेश यादव थाना उभांव बलिया
4.�� �का0 इन्द्रेश वर्मां थाना उभांव बलिया
5.�� �का0 धनन्जय माझी थाना उभांव बलिया
6.�� �का0 प्रमोद चौरसिया थाना उभांव बलिया
7.�� �चालक का0 वेद प्रकाश यादव थाना उभांव बलिया।

पत्रकार मोहम्मद सूफियान।