संडीला तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 188 शिकायत में से तीन का मौके पर हुआ निस्तारण, डीएम ने अन्य सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिए निर्देश

हरदोई। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आचार संहिता समाप्त होने के बाद संडीला तहसील में प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल 188 शिकायतें प्राप्त हुई, तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक निर्धारित समय से 3 घंटे देर में पहुंचे, काफी फरियादी जिला अधिकारी का इंतजार करते रहे।

जिला अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा शिकायतों का निस्तारण गुणवक्तापरक करें। आम जनमानस के फोन अवश्य उठाएं, आधी शिकायत संवाद करने से हल हो जाती हैं। इस समय खेत खाली हैं, पैमाईश के मामले निस्तारण करें। अभियान मोड में कार्य करें। सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराएं। ग्राम पंचायत से समन्वय बनाकर मनरेगा के तहत मिट्टी व बाउंड्रीवॉल का कार्य अवश्य करा दें, जिससे भूमि सुरक्षित हो जाएगी। लखनऊ पलिया हाईवे का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। भूमि संबंधी शिकायतो का शत प्रतिशत निस्तारण करें। सरकार की मंशा है, आवागमन हेतु सड़कों का निर्माण तेजी से कराया जाए। देवीय आपदा मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र से शीघ्र मुआवजा दिलाने में योगदान दें। उसे पीड़ित परिवार के दर्द बांटने में भागीदारी बने।जिला अधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ता ने शिकायत की, शारदा नहर हिया पुल के पास पटरी कटने से किसानों की फसल जलमग्न हो गई। किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। जिसपर उन्होंने सिंचाई विभाग की आला अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। खांदी तत्काल बंद कराएं, खांदी काटने वाले के खिलाफ कार्यवाही करें। युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार वर्मा ने शारदा नहर लखनऊ खंड के अंतर्गत बरती जा रही अनिमितताओं पर प्रकाश डाला। रेगुलेटर कलौली पर विभागीय कर्मी गायब रहता है, उसके स्थान पर प्राइवेट कर्मी कार्य करते हैं। शारदा नहर के रजबहा, माइनर पटरी पर विभागीय अधिकारियों के संरक्षण के चलते कीमती पेड़ काट लिए गए हैं। सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। नहर विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जा है। छात्र राजीव गौहानी ने शिकायत की वह एजुकेशन लोन के लिए बैंक आफ इंडिया शाखा कछौना के चक्कर लगा रहे हैं, परंतु बैंक ऋण नहीं दे रही है। जिस पर अग्रणी जिला प्रबंधक से ऋण दिलाने का निर्देश दिया। कई लोगों ने राशन वितरण व्यवस्था पर शिकायत की, कोटेदार वितरण मनमाने तरीके से करते हैं, घटतौली करते हैं। वितरण रसीद नहीं देते हैं। ऑफिस में कई प्राइवेट कर्मी लगे हैं। जो कोटेदारों व लोगों से जमकर अवैध वसूली करते हैं। किराना सामग्री जबरदस्ती देते हैं। निर्धारित मूल्य से ज्यादा शुल्क लेते हैं। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। जिला अधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया। काफी संख्या में विधवा पेंशन, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों ने शिकायत की, उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। भारतीय किसान यूनियन अवध (अरा०) राजू गुट ने क्षेत्र में हाईवे निर्माण में मिट्टी खुदान व ढुलाई के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। यह खनन माफिया मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। सार्वजनिक भूमि तालाब, जंगल की भूमि पर भी खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मानकों से गहरे गड्ढे खोद डालते हैं। बरसात के समय इन गड्ढो में पानी भरने से दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है। इन खनन में पुलिस व खनन विभाग का संरक्षण प्राप्त है। जिला अधिकारी ने उपजिला अधिकारी को निर्देश दिया, टीम गठित कर खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप लगा था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिपोर्ट अग्रसारित करते हैं। दूरदराज से आए दिव्यांगजनों की सामाजिक कार्यकर्ता छाया पाण्डेय सहयोग कर रही हैं। वह हमेशा दिव्यांगजनों की निस्वार्थ भाव से कार्य करती हैं। एक बुजुर्ग का अभी तक विकलांग प्रमाण पत्र न बनने के कारण पेंशन नहीं मिल रही है। जिस पर जिला अधिकारी के मुंह से बुजुर्ग दद्दा संबोधन सुनकर गदगद हो गया। उसे प्रमाण पत्र बनकर पेंशन बनने की उम्मीद जग गई।

इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी, क्षेत्राधिकारी संडीला, उपजिला अधिकारी तान्या सिंह, तहसीलदार राजीव यादव, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक संडीला, अतरौली, कछौना, बेनीगंज, कासिमपुर, बघौली सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय मौजूद रहे।