पाकिस्तान की महिला को बरेली में तीन तलाक दिया

बरेली। महिला ने अपने पति से प्रताड़ित होकर पति के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी और अपने घर जाने की गुहार लगाई। पाकिस्तान की रहने वाली महिला को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने इस संबंध में बरेली के कोतवाली थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी है। महिला पाकिस्तान के लाहौर शहर की रहने वाली है। जिनकी शादी 2008 में बरेली के बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर के साथ हुई थी। महिला का कहना है कि शादी के 1 साल बाद से ही पति और अन्य ससुरलिये दहेज की मांग करने लगे तो मारते पीटते थे। कई बार इस संबंध में पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत भी की।लाहौर की रहने वाली है महिला पाकिस्तान के नस्तर कॉलोनी, ओसामा ब्लॉक लाहौर निवासी ईरम की शादी यूपी के बरेली के बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर से हुई थी। महिला ने बताया कि शादी के बाद पति कुछ काम नहीं करता, और वह शराब पीकर अन्य नशा कर के मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगा। महिला के बच्चो में एक 15 साल का बेटा है और 7 साल की छोटी बेटी है। पीड़िता ने बताया कि कल 11 जून को पति ने बेरहमी से मारपीट की और घर में बेइज्जत किया और उसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि पति का अन्य दूसरी महिला से भी अफेयर है, और इसी के चक्कर में वह घर से निकाला है। घर छोड़ने की धमकी देता था। पीड़ित महिला ने बताया कि अब वह पाकिस्तान में अपने घर जाना चाहती है। क्योंकि वीजा में गारंटर पति और सास हैं और मेरा वीजा भी अब खत्म हो रहा है। ऐसे में महिला ने बताया कि मैं पुलिस से मांग है कि तीन तलाक कानून के तहत पति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। पिछले 16 साल में पति ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, और मुझे घर से बेघर कर दिया। महिला के पिता का लाहौर में पासपोर्ट का बिजनेस रहा है, और पूर्व में पिता की मौत हो चुकी है। दो छोटे भाई हैं जो लाहौर में अपना बिजनेस करते हैं। महिला ने बताया कि मेरी शादी रिश्ते की बुआ ने कराई थी। वह भी लाहौर के रहने वाली है। और बरेली में उनकी ससुराल है, कई बार पति को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बाद भी मानसिक रूप से क्रूरता करता। ऐसी यातनाएं मुझे दी गईं कि मैं बता नहीं सकती। इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा का कहना है कि महिला की तरफ से तीन तलाक की तहरीर आई है महिला और उनके पति को थाने में बुलाया गया है इसमें जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।