चकिया- सिकंदरपुर में विजय लाल यादव व ओम प्रकाश यादव के बीच बिरहा कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में जय बजरंग व्यायाम शाला में स्थित हनुमान जी महाराज का वार्षिक श्रृंगार का कार्यक्रम सोमवार की रात आयोजित किया गया। जिसमें लोकगीत का कार्यक्रम बिरहा मुकाबला कार्यक्रम विजय लाल यादव गाजीपुर यूपी व ओमप्रकाश यादव बक्सर बिहार के बीच रहा। आयोजित कार्यक्रम में देर शाम पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुग्रह नारायण सिंह (बंटी सिंह) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।�

दो विख्यात बिरहा सम्राटों के बीच बिरहा मुकाबला देखने और सुनने के लिए देर रात तक बड़ी संख्या में श्रोता जमे रहे।गाजीपुर के विजय लाल यादव?? व बक्सर बिहार के ओमप्रकाश यादव ने अपने बिरहा से समां बांध दिया। साथ ही देर रात �वीर रस, करुण रस, श्रृंगार रस, का गाथा सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक सुनील यादव व संचालक रोशन सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कार्यक्रम के सभी सहयोगी व जय बजरंग व्यायामशाला के सभी पदाधिकारियो को धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व सांसद ने बिरहा के गौरवशाली इतिहास और वीररस से लेकर प्रेम, त्याग, जोश की ऊर्जा बढ़ाने की बिरहा में समाहित असीम ताकत की चर्चा की।�

�इस दौरान बिरहा कार्यक्रम में उपस्थित भरत सिंह यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), सत्य प्रकाश (गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि), भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष, प्रदीप मौर्या,डॉ अशोक कुमार,रवि प्रकाश चौबे पूर्व चेयरमैन,राजीव पाठक पूर्व प्रधान, पन्नालाल यादव, दया यादव, पप्पू यादव, पवन सिंह, अमित सिंह, गोटई पहलवान, संजीव पटेल, जनार्दन सिंह मुन्ना, हसमतुल्ला पतालु, मुस्ताक अहमद खान, गुड्डू यादव, मनोज यादव,अमित सिंह,पवन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से चकिया कोतवाली पुलिस चाक-चौबंद रही।