उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल के माह मई -2024 में सेवानिवृत्त 22 कर्मचारियों

उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल के माह मई -2024 में सेवानिवृत्त 22 कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने निपटान भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान करते हुए मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में सम्मानित किया गया Iकार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रथम बार रिक्त पदों पर 121 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र प्रदान किया Iअपनी रेलसेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए माह मई -2024 को उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के 22 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए को मण्डल कार्यालय के ?मनन सभागार में आयोजित सेवानिवृत्त समापक एवं पदोन्नति पत्र वितरण समारोह ?के अंतर्गत मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को निपटान भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया I निपटान भुगतान प्रपत्र का भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा I कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने किया I
मुरादाबाद मण्डल में विगत दिनों रेलवे बोर्ड से एडिशनल मेम्बर एचआर बी.जी. भूमा के द्वारा निरीक्षण किया गया था I उनके द्वारा कार्मिक विभाग के सभी कार्यों को जांचा गया तथा सभी स्तरों पर उत्कृष्ठ कार्यों को देखते हुए निर्णय लिया गया कि मुरादाबाद मण्डल के कार्मिक विभाग को पायलट मण्डल मार्गदर्शक मण्डल का दर्जा दिया गया I
इसी कड़ी में मण्डल के द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष एक माह में पदोन्नत 98 कर्मचारियों तथा 22 सेवानिवृत कर्मचारियों के स्थान पर कुल 121 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान किया गए I मण्डल में यह कार्य प्रथम बार आयोजित किया गया है I
मण्डल रेल प्रबंधक ने समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पदोन्नत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि आपको पदोन्नत करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है और मै पूर्णतः आश्वत हूँ कि आप सभी लोग नयी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाएंगे तथा रेलवे विभाग को नए आयामों पर पहुचाने के लिए अपने स्थानों पर पद के अनुरूप उत्कृष्ठ कार्य करेंगे जिससे रेलवे का विस्तार सही प्रकार होगा I
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ने उपस्थित सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि आपको भविष्य में रेल से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तब आप सीधे संपर्क कर सकते हैं I आप सभी ने रेल सेवा करते हुए अपना योगदान इस रेल परिवार को दिया है ,आपने अपने जीवन के काफी वर्ष इस रेल परिवार को दिए हैं I आप हमारे इस रेल परिवार का हिस्सा रहे हैं ,रेल परिवार आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा I मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल ने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वस्थ ,उज्जवल भविष्य एवं दीर्घ आयु होने की कामना की I इस अवसर पर सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी अनिल कुमार ,डॉ लवली ज्ञान ,अभिनव तेवतिया ,अजय कुमार एवं मुख्य हित निरीक्षक संजय माथुर ,राकेश बलोदी ,तस्लीम अहमद तथा अनेक रेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे