अग्निशमन अधिकारी मुरादाबाद,की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया

मुरादाबाद सिटी मजिस्ट्रेटनगर, क्षेत्राधिकारी कोतवाली .अग्निशमन अधिकारी मुरादाबाद,की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया

1.होटल ग्रैंड साई बुध बाजार मुरादाबाद
2.होटल भगवान बुधबाजार मुरादाबाद
3.होटल महाराजा बुध बाजार मुरादाबाद
4.लाइफ केयर सेंटर जामा मस्जिद पानी की टंकी के पास मुगलपूरा मुरादाबाद
5.चमन हॉस्पिटल फैजगंज मुरादाबाद
6.हाई जिया हॉस्पिटल फैजगंज मुरादाबाद आदि जगहों पर फायर इक्विपमेंट चेक किए गए एवं संबंधित को बढ़ती गर्मी के कारण अग्नि दुर्घटना से बचाव के संबंध में खराब अग्निशमन उपकरणो को सही रखने हेतु निर्देशित किया।