न्यू बस स्टैण्ड के सामने आस्था भवन मे होगा अब तहसील कार्यालय का संचालन - कलेक्टर कोरिया के विशेष पहल से पक्षकारों को मिलेगी विशेष सुविधा

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय का तहसील कार्यालय कचहरीपारा मे संचालित होता था, कचहरीपारा मे संचालित तहसील कार्यालय भवन कण्डम हो चुका था, उक्त भवन मे गर्मी, बरसात व ठण्ड के समय पक्षकारों को कई असुविधाओं का सामना करना पडता था, गर्मी के मौसम मे सबसे ज्यादा पानी की समस्या होती थी, वही बारिश के मौसम मे सभी कमरों मे पानी टपकता था जिससे पक्षकारों सहित कार्यालय कर्मचारियों को भी असुविधा का सामना करना पडता था, इन समस्याओं को ध्यान मे रखते हुऐ बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम व तहसीलदार बैकुण्ठपुर डा. अमृता सिंह ने कलेक्टर कोरिया विनय कुमार को अवगत कराया, समस्या को सुनते ही कलेक्टर कोरिया ने बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार बैकुण्ठपुर को शहर के आसपास भवन देखने की बात कही, जिसके पश्चात तहसीलदार अमृता सिंह के द्वारा बैकुण्ठपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत आर आई व पटवारियों को भवन तलासने को कहा गया वह भी शहर के आसपास ताकि पक्षकारों को ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पडे नए तहसील कार्यालय भवन तक पहूंचनें मे। कलेक्टर कोरिया से मार्गदर्शन लेकर बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार बैकुण्ठपुर के निर्देश के बाद पटवारियों की टीम का नेतृत्व संजय सुर्यवंशी के द्वारा किया गया और कुछ दिनों की मेहनत के बाद उच्य अधिकारियों को बैकुण्ठपुर के बस स्टैण्ड के सामने आस्था भवन को तहसील कार्यालय के लिए चुना गया, अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम व तहसीलदार डा. अमृता सिंह व कर्मचारियों ने शुक्रवार की सुबह पूजा कराकर तहसील कार्यालय को आस्था भवन मे पूर्ण रुप से कार्य प्रारम्भ किया गया। अब आस्था भवन मे संचालित तहसील कार्यालय मे पानी की सुविधा, पक्षकारों के लिए वर्तमान मे गर्मी से बचाव के लिए कूलर सहित पंखों की व्यवस्था भी कराई गई है, आस्था भवन के प्रागण मे पार्किंग की व्यवस्था तो है ही यहां पर पेड पौधे भी लगे हुए है जिससे पक्षकारों को गर्मी के मौसम मे बहुत राहत है। आस्था भवन मे शुक्रवार से संचालित तहसील कार्यलय मे कलेक्टर कोरिया विनय कुमार, एसडीएम अंकिता सोम व तहसीलदार अमृता सिंह के द्वारा पक्षकरों के लिए जो सुविधाऐ मिली उसकी सराहना अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य सहित वरिष्ट कांग्रेसी ने भी सराहना की। नए तहसील भवन मे कोरिया अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष वाशुदेव मोहंती, अधिवक्ता संघ कोरिया के जिला सचिव मृत्यूंजय तिवारी, अधिवक्ता संघ कोरिया जिला उपाध्यक्ष उद्भट शुक्ला, सदस्य दीपक बैद, संजय साहू, विश्वनाथ भदौरिया, आसुतोष गिरी साथ ही वरिष्ट कांग्रेसी मुक्तार अहमद, पत्रकार कमलेश एक्का, महेन्द्र पाण्डेय, जुही, महेश व राजु, पटवारी व तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। आस्था भवन मे संचालित तहसील कार्याल मे पहूंचे राहूल गुप्ता ने बताया की यहां तहसीलदार के द्वारा पक्षकारों को पूर्ण सुविधा दी गई है, यहां सबसे अच्छी बात यह लगी की यहां पेड पौधे है, कुलर सहित पंखों की व्यवस्था सराहनीय है, पहले के कार्यालय से वर्तमान कार्यालय मे व्यवस्था अति उत्तम है।