काशी की बेटियों नें लहराया परचम

उत्तर प्रदेश।7th उत्तर प्रदेश यूथ स्टेट अंडर अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप जोकि भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय सरोजिनी नगर में 2 जून को आयोजित हुई थी जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण बालिका विस्तार शाखा काशी हिंदू विश्वविद्यालय कि बालिकाओं का प्रदर्शन इस प्रकार रहा 1-साक्षी सिंह 1000 मीटर रेस में प्रथम स्थान 2- आर्य सिंह 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान 3- वंदना 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान 4-रिचा यादव भला फेक में तृतीय स्थान 5- गुंजा यादव ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई वह भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी की समस्त स्टाफ का धन्यवाद।

7th उत्तर प्रदेश यूथ स्टेट अंडर अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप जोकि भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय सरोजिनी नगर में 2 जून को आयोजित हुई थी जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण बालिका विस्तार शाखा काशी हिंदू विश्वविद्यालय कि बालिकाओं का प्रदर्शन इस प्रकार रहा 1-साक्षी सिंह 1000 मीटर रेस में प्रथम स्थान 2- आर्य सिंह 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान 3- वंदना 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान 4-रिचा यादव भला फेक में तृतीय स्थान 5- गुंजा यादव ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई वह भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी की समस्त स्टाफ का धन्यवाद उनके प्रशिक्षक संजीव श्रीवास्तव एथलेटिक्स कोच भारतीय खेल प्राधिकरण बीएचयू कैंपस है ये बच्चियों को प्रशिक्षण देने में को कमी नहीं छोड़ते।इन सभी सम्मानित करते प्रवीण सिंह व विभा सिंह साथ में भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच संजीव श्रीवास्तव।