भगवान विश्वकर्मा की पूजा कथा के बाद समिति की हुई बैठक

रसड़ा (बलिया)।श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसडा़ की बैठक अमावस्या दिन वृहस्पतिवार को सुबह भगवान विश्वकर्मा की पूजा,कथा, हवन के तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा की अध्यक्षता मे विश्वकर्मा मंदिर श्री नाथ मठ रसडा़ पर सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए विधान सभा रसडा़ के पूर्व प्रत्याशी विश्वकर्मा वंशज सुनील कुमार ने कहा की 2 वर्ष पहले समिति ने देश हित में प्रत्येक अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने का निर्णय लिया और लगातार 2 वर्ष से प्रत्येक अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। और आज चुनाव में जो परिणाम आए हो यह साबित करते थे सत्ता पक्ष की ताकत देश हित में नहीं थी इसलिए सत्ता पक्ष की ताकत कमजोरी हुई है। बैठक में आस्था के साथ कर्म पथ पर जो समाज हित मे हो, देश हित में हो, पर भी ध्यान देने पर चर्चा की गई। बैठक में श्यामलाल शर्मा,हंसदेव शर्मा, डॉक्टर रामजी वर्मा, डॉ .भुवनेश्वर विश्वकर्मा ,स्वामीनाथ शर्मा ,लल्लन शर्मा ,अखिलेश शर्मा ,सुनील कुमार 'सरदासपुरी' ने अपने विचार व्यक्त किये।