मतगणना के मद्देनजर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च


अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्यवाही-एसीपी इमरान अहमद
खेरागढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के मद्देनजर शुक्रवार शाम को एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने सर्किल खेरागढ़ के तीनों थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मतगणना के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खेरागढ़ कस्बे में और मंडी समिति खेरागढ़ तक पैदल मार्च निकाला। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि आगामी 4 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना निष्पक्षता के साथ होगी अगर किसी व्यक्ति, समूह और राजनीतिक दल के द्वारा किसी तरह की अफवाह फैलाई जाती है और अगर मतगणना की निष्पक्षता को किसी भी प्रकार प्रभावित किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
�पैदल मार्च में थाना प्रभारी खेरागढ़ देवकरण सिंह, अपराध निरिक्षक खेरागढ़ रमेश चंद्र, थाना प्रभारी बसई जगनेर सुनील तोमर और थाना प्रभारी जगनेर अवनीत मान सहित सर्किल का पुलिस बल मौजूद रहा।