चाहर खाप ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर किया नमन 


आगरा।कागारौल । मगंलवार को अकोला ब्लॉक के प्रांगण में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात अर्थशास्त्री, किसान मसीहा, भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर चाहर खाप के सदस्यों ने माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उनकी 37 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
बी ओ उदयवीर सिंह ने कहा की वर्षों से चली आ रही चौधरी साहब को भारत रत्न देने की मांग मौजूदा सरकार ने पूरी कर दी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित में कार्य किए तथा प्रधानमंत्री रहते किसानों के हितों में ऐसे फैसले लिए जिनका लाभ किसानों को आज भी मिल रहा है । जितेंद्र चाहर उर्फ लाला पूर्व प्रधान अकोला ने बताया चौधरी साहब ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। इस अवसर पर किसान नेत्री सावित्री चाहर, डॉ ब्रजेश चाहर, बच्चू सिंह नेताजी, कैप्टन उम्मेद सिंह, मास्टर सुखबीर सिंह, मास्टर पवन चाहर, सचिन चाहर, जसवंत सिंह , नरेंद्र चाहर, जल सिंह, वीरेंद्र सिंह, जंगजीत सिंह मौजूद रहे।