संकिसा में डा.जितेंद्र सिंह यादव ने भगवान बुद्ध के चरणों में किए पुष्प अर्पित

संकिसा।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महासमता बोधि पुस्तकालय संकिसा परिसर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने डा.नवलकिशोर शाक्य ने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किये।बोधि पुस्तकालय के संस्थापक भिक्षु चेतसिक बोधि ने बुद्ध वंदना कराई।जिसके बाद डा. नवलकिशोर शाक्य ने बौद्ध भिक्षुओं को भोजनदान कराया और धम्म दान किया।शाम 5 बजे अपनी टीम के साथ बोधि पुस्तकालय संकिसा परिसर में पंहुचे डा.जितेन्र्द यादव ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।और खीर पूडी का प्रसाद ग्रहण किया।भिक्षु चेतसिक बोधि ने बताया कि भगवान बुद्ध ने विश्व में मानव कल्याण व शांति के लिए उपदेश दिए।भगवान बुद्ध के पंचशील का बौद्ध अनुयाई पालन करते हैं।