किला पुलिस ने मोबाइल फोन लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

बरेली किला पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। बुधवार सुबह नवदिया मिलक निवासी वाजिद खां ने मोबाइल लूटने की सूचना किला थाने में दी थी।पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में लगी थी किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाफिजगंज के सेंथल निवासी हुनैन जैदी और किला लीचीबाग के अमन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।