एसपी पीलीभीत के दिशा निर्देशन में कोतवाली बीसलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,लूट के दो वांछित बदमाश अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार,दोनों बदमाशों ने अवैध तमंचों से पुल

पीलीभीत से बड़ी खबर

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

एसपी पीलीभीत के दिशा निर्देशन में कोतवाली बीसलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

लूट के दो वांछित बदमाश अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार।

दोनों बदमाशों ने अवैध तमंचों से पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, हमले में कांस्टेबल रजत चौहान हुआ घायल।

पुलिस के जवाबी हमले में दोनों बदमाशों के पैरों को निशाना बनाकर पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तारी के दौरान दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर के अवैध तमंचे तथा जिंदा कारतूसों के अलावा लुटे गए आभूषण तथा लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को किया गया बरामद।

गिरफ्तार दोनों वांछित अपराधियों के द्वारा पूर्व में पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव करगैना करगैनी निवासी मोहम्मद मुशर्रफ सानू पुत्र मोहम्मद अकरम की पत्नी के साथ आभूषणों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

उपरोक्त प्रकरण पर कोतवाली बीसलपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है?थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम करगैना करगैनी के निवासी मोहम्मद मुशर्रफ तथा उसकी पत्नी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 212/224 धारा 392 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी अविनाश पांडे के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए,एसपी अविनाश पांडे के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना नदी के नीचे बिलसंडा रोड पर पहुंचे तो वहां पर मोटरसाइकिल के साथ खड़े हुए दो लड़कों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया,पुलिस के द्वारा जवाबी हमले में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया गया है, बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले में कांस्टेबल रजत चौहान फेल हो गया है,गिरफ्तार दोनों बदमाशों में रामू उर्फ राम उर्फ रामचंद्र तथा श्याम उर्फ श्यामू पुत्र गण सीताराम निवासी गण ग्राम पिपरिया संजरपुर थाना दियोरिया कला जनपद पीलीभीत के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर तथा जिंदा कारतूस एवं पूर्व दंपत्ति के साथ हुई लूट की घटना को स्वीकारा गया है तथा लुटे गए आभूषण तथा लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है,दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घायल दोनो अपराधियों तथा कांस्टेबल रजत चौहान को उपचार हेतु भेजा गया है।दोनों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर अशोक पाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह,उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक अनिल शर्मा,कांस्टेबल रजत चौहान,कांस्टेबल परशुराम शामिल रहे हैं।