आजाद गर्स इण्टर कालेज में मेधा का परचम लहराने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अंबेडकर नगर | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने के बाद मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर की कई छात्राओं ने कमाल कर दिया। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में कॉलेज की 100% छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।हाईस्कूल में जोहा नूर ने 82%,सीरत फातिमा ने 81.17% ,सदफ अख्तर ने 80% वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में निशात नूरी ने 94.2%, तूबा मरियम ने 92.2%, सना फिरदौस ने 90%, जिकरा मसूद ने 89.4%,मारूफा अंजुम 86.8%, मगफेरा खातून ने 86.4%, फिरदौसअर्शिया ने 86%, उम्मे फरवा 86%,इफ्फत फातिमा ने 85%,शोआ ज़ैनब ने 83%, नुसहा वहिद ने 82% अंकों के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहयोग फाउंडेशन के आशुतोष सिंह एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य गोविंद कन्नौजिया की रही।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी को अपने बीच पाकर छात्राएं काफी खुश नजर आईं।प्रबंधक महोदय ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि वर्ष 2025 में कुछ विशेष तैयारी कर विद्यालय का नाम प्रदेश के टॉपर्स की सूची में लाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए।प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने शत प्रतिशत परीक्षाफल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी।कुछ छात्राओं ने बताया कि वह बड़े होकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं।हर्ष के माहौल में छात्राएं एक दूसरे के बीच खुशियां बाटती नजर आई।पिछले कई सालों से इस कॉलेज की छात्रों ने नाम रोशन कर रखा है।छात्राओं व अभिभावकों की जुबान पर मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज का नाम ही सुनाई देने लगा है।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जनाब नियाज़ तौहीद सिद्दीकी साहब ने किया।उक्त अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,प्राचार्य डॉक्टर आरजू अब्बास,वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली अंसारी नियाज़ तौहीद सिद्दीकी,सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह,हिंद एजुकेशनल ट्रस्ट अध्यक्ष अब्दुल मुत्तालिब,डॉक्टर कमर जावेद, गोविंद कनौजिया, प्रमोद पांडेय,मोहम्मद रेहान,मरगूब अहमद,वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल,मरगूब अहमद,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल,आमिना खातून,तज्यींन आएशा,शेर अब्बास,कुमार गौरव,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद,फरहीन फातिमा,हमना मरियम,मोहम्मदी खातून,हलीमा सादिया,उमैजा मरियम,जिकरा मरियम,शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।