चकिया- चिकित्सा सेवा संघ ने अराजकतत्वों द्वारा दुर्व्यवहार का किया निंदा, जताया रोष

चकिया- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पहुंच कर कुछ अराजक तत्वों द्वारा महिला डॉक्टर और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार और अभद्रता को लेकर शनिवार को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष व सीएमएस डॉ आर एस आनंद के नेतृत्व में आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में शुक्रवार को चिकित्सकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की गई। वहीं चिकित्सकों ने आपस में सोमवार को दम से मिलकर पत्रक सौंपते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी प्रस्ताव रखा। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में घुसकर अराजक तत्व में जो दुर्व्यवहार किया उनसे उनका पहचान पत्र मांगा गया लेकिन वह नहीं दिखा सके। और चिकित्सकों पर धनउगाही करने का दबाव बना रहे थे नहीं देने पर ओपीडी रजिस्टर फाड़ दिए। इसके संबंध में जिला चिकित्सा संघ की टीम दम से मुलाकात करके कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से डा० अशोक कुमार, डॉ रविशंकर, डॉ अंशुल सिंह, डॉ एस एन सिंह, डॉ रोमा, रामरतन यादव सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।