सरस्वती शिशु मंदिर के पुरातन छात्रों की बैठक 17 मई को

देवरिया जनपद के विकासखंड बैतालपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बैतालपुर के पुरातन छात्रों की एक आवश्यक बैठक आगामी 17 मई को सुबह 10:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर व बैतालपुर बरारी रोड के प्रांगण में होना सुनिश्चित है। सरस्वती शिशु मंदिर के पुरातन छात्र अनूप सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य चंद्रसेन लाल श्रीवास्तव ने एक पहल की शुरुआत की है। जिसके द्वारा वह विद्यालय को विद्यालय के पुराने दिन को पुनः लौटाने का काम करेगा। आपको बता दें इसके लिए पुरातन छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है और वर्ष 2000 तक के जो छात्र थे उनको इस ग्रुप में प्रमुखता से जोड़ा गया। इस विषय में बताते हुए अनूप सिंह ने कहा कि हम जिस समय विद्यालय में पढ़ते थे और जब हमने विद्यालय सन 1998 में छोड़ा और हमारे साथियों ने छोड़ा उस समय विद्यालय की एक अलग ही पहचान थी पूरे जिले में बैतालपुर सरस्वती शिशु मंदिर की चर्चा जरूर होती थी। हमारे बैच के हमारे मित्र साथी आज किसी न किसी क्षेत्र में एक लीडर की भूमिका में काम कर रहे हैं तो हमने विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेन लाल श्रीवास्तव जी से बात की और विद्यालय की स्थिति पर चर्चा की, जिसमें पता चला की बैतालपुर चीनी मिल बंद होने के बाद विद्यालय की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती गई । अब इसे सुधार की आवश्यकता है ।इस पर अनूप ने अपने मित्र साथी जो उसे समय विद्या मंदिर के छात्र थे उनको ग्रुप से जोड़ा और आगामी 17 तारीख को आगे के कार्य योजना की रूप रेखा तैयार करने के लिए बैठक की तारीख तय की गई। इस पर प्रधानाचार्य चंद्रशेन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पुरातन छात्र आज अच्छे-अच्छे पदों पर कार्यरत हैं और इन पुरातन छात्रों ने इस विद्यालय के लिए कुछ करने के लिए सोचा है इसके लिए विद्यालय परिवार इनका हार्दिक स्वागत करता है।आगे उन्होंने कहा कि इस खबर के माध्यम से हम सरस्वती शिशु मंदिर के पुरातन छात्रों से निवेदन करते हैं कि आप आगामी 17 मई के बैठक में प्रतिभा करें।