प्रबुद्घ सभा कार्यालय ओसाह में परशुराम जन्म जयंती पर एकत्र हुए प्रबुद्ध समाज ने भरी हुंकार राकेश त्रिवेदी ऊर्फ आलू महराज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का लिया प्रण

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ के ओसाह स्थित प्रबुद्घ सभा कार्यालय पर राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज के नेतृत्व में परशुराम जंयती का भव्य आयोजन किया गया, इस अवसर पर राकेश त्रिवेदी ऊर्फ आलू महराज ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर, अक्षत पुष्प, रोली इत्यादि से विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ उनका पूजन किया और उसके पश्चात आए हुए प्रबुद्घ जनों का माल्यार्पण कर, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश त्रिवेदी ने कहा कि वह ब्राह्मण समाज, प्रबुद्घ समाज के हितों की रक्षा तथा उनके सम्मान एवम स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर पूरे विधान सभा क्षेत्र बछरावां एवम जनपद से भारी संख्या में आए हुए प्रबुद्घ समाज के लोगों ने आलू महराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रबुद्ध समाज की एकता और अखंडता के लिए अत्यंत सराहनीय हैं, सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज व प्रबुद्घ समाज कार्यक्रम के आयोजक राकेश त्रिवेदी ऊर्फ आलू महराज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने में कभी पीछे नहीं हटेगा।