चौथे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, हरदोई और मिश्रिख में बनाए गए 3328 मतदेय स्थल, जिले को 201 सेक्टर और 33 जोन में बांटा गया, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम

हरदोई। चौथे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है। हरदोई के 8 विधानसभा में 30 लाख 17 हजार मतदाता है, जो अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। हरदोई और मिश्रिख की दो लोकसभा के लिए 3328 मतदेय स्थल और 2124 मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी पोलिंग स्टेशन पर माइक्रो आब्जर्वर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। पूरे जिले को 201 सेक्टर और 33 जोन में बांटा गया है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि हरदोई और मिश्रिख की दो लोकसभा व आठों विधानसभा के लिए 3328 मतदेय स्थल और 2124 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 30 लाख 17 हज़ार मतदाता है, जो दोनों लोकसभा में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। सभी पोलिंग स्टेशन पर माइक्रो आब्जर्वर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। पूरे जिले को 201 सेक्टर और 33 जोन में बांटा गया है। हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है। 164 बूथ क्रिटिकल के रूप में आइडेंटिफाई किए गए है, सभी बूथों को वीडियोग्राफी कराई जा रही है और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से कवर किया गया है। सभी बूथों पर पुलिस,पैरामिलिट्री फोर्स और अर्धसैनिक बल लगाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कल 13 मई को मतदान होगा। पूरे जिले में निष्पक्ष रूप से मतदान को सकुशल,शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा।

हरदोई और मिश्रिख सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष है। जिसमें भाजपा,सपा और बसपा के बीच टक्कर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी हैट्रिक लगाएगी या किसी और प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा।