खनिज विभाग की ताबड़तोड कार्यवाही अवैध कोयला परिवहन पर कसा शिकंजा की कार्यवाही

बैकुंठपुर। जिले में अवैध कोयला परिवहन को ले कर लगातार खबर प्रकाशित की जा रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा कोयले की चोरी पर कार्यवाही हेतु टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर खनि अधिकारी एवं खनिज अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता परिवहनकर्ता भण्डारकर्ताओं के विरूध्द निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में खनिज अमला द्वारा बैकुण्ठपुर तहसील एवं पटना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण 3 मई को किया गया, जिसमें अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए खनिज गिट्टी के दो वाहन कमांक CG 15 EC 7308 एवं CG 16 CM 1428 को समीपस्थ थाना (बैकुण्ठपुर, पटना) मे अभिरक्षार्थ रखा गया इसी तारतम्य में तहसील बैकुण्ठपुर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण 11 मई 2024 को किया गया, जिसमें अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए खनिज कोयला के एक वाहन कमांक UP64AT 1904 को समीपस्थ थाना चरचा में अभिरक्षार्थ रखा गया इस तरह अवैध परिवहन के कुल तीन प्रकरण दर्ज कर उक्त वाहनों को समीपस्थ थाना में अभिरक्षार्थ रखा गया खनिज अधिकारी जिला-कोरिया ने बताया कि विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता परिवहनकर्ता एवं भण्डारकताओं के विरूध्द निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा आगे भी विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता परिवहनकर्ता भण्डारकर्ताओं के विरूध्द निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी ।