बंद पड़े बोरवेल से ईंट निकालते समय धंसा टीला, पिता-पुत्र मिट्टी में दबे, ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला जा सका, हादसे में पुत्र की हुई मौत पिता घायल

हरदोई। माधौगंज क्षेत्र में पिता-पुत्र बंद पड़े बोरवेल से ईंटे निकाल रहे थे,उसी बीच टीला धंसने से दोनों मिट्टी के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने पोकलैंड मशीन से करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसमें पिता-पुत्र को बाहर तो निकाल लिया गया,लेकिन पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत स्थिर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव समेत परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।�

बताया गया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के इकसई गांव निवासी 45 वर्षीय बंशीलाल लुधियाना के एक पैलेस में हलवाई का काम करता था,होली पर वह गांव आया हुआ था। बंशीलाल शनिवार की सुबह अपने 13 वर्षीय पुत्र जसवंत को साथ ले कर बंद पड़े बोरवेल से ईंटे निकाल रहा था,उसी बीच मिट्टी का टीला धंस गया और दोनों पिता-पुत्र उसके नीचे दब गए। इसका पता होते ही वहां गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे मज़दूर दौड़ पड़े। मौके पर माधौगंज पुलिस भी पहुंच गई।आनन-फानन में दोनों पिता-पुत्र को बचाने के लिए पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर काम में लगी पोकलैंड मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। करीब ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मिट्टी में दबे बंशीलाल और उसके पुत्र जसवंत को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। जिसमें बंशीलाल तो बच गया,लेकिन उसके पुत्र जसवंत को तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोगों में गम देखने को मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम हादसे से जुड़े हर एक पहलू की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।�