चाइनीज मांझे की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर घायल

बरेली। गुरुवार को कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर महादेव पुल पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।इलाज के लिया उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने के बाद पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कही है। आपको बता दें कि दरोगा महेश चौधरी डेलापीर स्थित बंधन बैंक में अकाउंट की डिटेल लेने जा रहे थे।महादेव पुल पर चाइनीज माझे की चपेट में आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली से महेश चौधरी अपने साथी दरोगा नैपाल सिंह के साथ महादेव पुल पर से डेलापीर जा रहे थे कि इसी दौरान जैसी उनकी गाड़ी पुल के ऊपर मस्जिद से आगे निकले तो चाइनीज मांझा अचानक से आ गया। इस दौरान दरोगा महेश चौधरी गंभीर घायल हो गए।