शहनवाज आलम को बसपा में मिली अहम जिम्मेदारी,समर्थकों में खुशी तो विरोधियों के..

जौनपुर यूपी
उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होने हैं,पूर्वांचल की हॉट सीटों में से एक 73 लोकसभा से जहां भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को उतारा है तो वहीं सपा के सिंबल पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा मैदान में हैं,वहीं बसपा के लिए भी यह सीट नाक का सवाल बनी हुई है,क्योंकि वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को बसपा ने एक बार फिर से मौका दिया है।

बुधवार को देर शाम सांसद श्याम सिंह यादव ने शहर में अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन बड़े ही धूम धाम से किया इस मौके पर जिले के समस्त कार्यकर्ता एन पदाधिकारियों ने उपस्तिथि देकर शक्ति प्रदर्शन किया,इस मौके पर बसपा संगठन और कैडर से जुड़े पदाधिकारियों ने वार्ड नंबर 7 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शहनवाज आलम को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने की बधाई दी और माल्यार्पण कर उन्हें मुबारकबाद पेश की।

गौर तलब रहे कि शहनवाज आलम के पिता कांशीराम के ज़माने से बसपा से जुड़े हुए हैं जबकि शाहनवाज आलम संगठन के विधानसभा प्रभारी समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं माना जा रहा है कि एक मुस्लिम चेहरे को बसपा ने बड़ी जिम्मेदारी दे कर मुस्लिम मतों को अपने पाले में साधने की कोशिश कर रही है,वहीं जब हमने शाहनवाज आलम से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा से दलितों के साथ मुस्लिम अल्पसंख्यकों की आवाज बनाने का काम किया है,हालिया चुनाव में भी बसपा ने ही सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर मुसलमानों को उनकी सियासी हिस्सेदारी देने का काम किया है।

इस मौके पर मंडल कोऑर्डिनेटर वाराणसी रामचंद्र गौतम,अमरजीत गौतम मंडल कोऑर्डिनेटर वाराणसी,जिला अध्यक्ष संग्राम भारती,पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम,पूर्व बामसेफ जिला अध्यक्ष संजीव भारती,पूर्व जिला प्रभारी अनिल गौतम,शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश गौतम,शाहगंज विधानसभा प्रभारी शमशेर पासवान,शाहगंज विधानसभा प्रभारी संतोष गौतम,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल गौतम,विधानसभा शाहगंज उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी,राकेश तिवारी,क्रिश्च चंद्र गौतम,मोहम्मद शाहिद और जिला के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।