राबर्ट्सगंज- सांसद पकौड़ी लाल कल के परिवार में टिकट को लेकर मचा कलह, ससुर की नाराजगी के बावजूद अनुप्रिया ने रिकी को चुना 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

राबर्ट्सगंज- आखिरकार नामांकन की शुरुआत के साथ ही सत्ता पर की तरफ से टिकट को लेकर बनी सस्पेंस की स्थिति का पटाक्षेप करने के साथ ही अपना दल की तरफ से राबर्ट्सगंज सीट पर अपना दल एस की तरफ से मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा की विधायक रिकी कोल को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि रिकी कोल को टिकट मिलने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लेकिन वही दूसरी और यह भी देखा जा रहा है कि सीटिंग सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट कटने के बाद उनके घर में ही अब कलह शुरू हो गई है।

सूत्रों का दावा है कि सांसद पकौड़ी लाल कोल अपनी बहू विधायक रिकी कोल से काफी नाराज चल रहे हैं। पकौड़ी लाल कोल चाहते थे कि उनका टिकट कटने के दरमियान कम से कम उनके बेटे जग प्रकाश कोल को ही अपना दल से टिकट मिल जाता। लेकिन अनुप्रिया पटेल ने अपने पार्टी की विधायक रिकी कोल पर ही भरोसा जताया और उन्हें राबर्ट्सगंज की सीट से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटने तथा उनके बेटे को टिकट न मिलने और रिंकी कॉल को प्रत्याशी बनाए जाने की स्थिति के बावजूद संसद के परिवार में कलह की स्थिति हो गई है।

हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि लगातार पकौड़ी लाल को द्वारा अपनी बहू रिकी कोल पर टिकट वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है लेकिन जब यह बात अपना दल की अनुप्रिया पटेल को पता चला तो उन्होंने टिकट न काटने और प्रत्याशी न बदलने की भी बात साफ कर दी है। ऐसे में अब चुनावी मैदान में कौन होगा और राजनीतिक पार्टियों की क्या कुछ रणनीति रहेगी, यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।