अपना दल ने मिर्जापुर और रावर्ट्सगंज सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, सीटिंग सांसद का टिकट कटा,इनकी विधायक बहु ठोकेंगी ताल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

रावर्ट्सगंज- यूपी बीजेपी की सहयोगी अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अपना दल को बीजेपी ने यूपी की दो सीटें मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज दिया है। मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल ही इस बार भी चुनाव लड़ेंगी। वह इसी सीट से लगातार दो बार से सांसद भी हैं। राबर्ट्सगंज से उन्होंने रिंकी कोल को मैदान में उतारा है। राबर्ट्सगंज से फिलहाल अपना दल पकौड़ी लाल कोल सासंद हैं। रिकी कोल उनकी बहू हैं। रिंकी कोल मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट से फिलहाल विधायक हैं। छानबे से विधायक राहुल कोल के निधन के बाद रिंकी पटेल को अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव में भी मौका दिया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी। राहुल कोल रिंक कोल के पति थे।

*13 मई को अनुप्रिया पटेल करेंगी अपना नामांकन*
केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर से दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल 13 मई को नामांकन करेंगी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 13 मई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन का समय निर्धारित किया गया है।