शादी तय होने के बाद भाई ने किया इंकार तो पिया के घर पहुंची बहन, पाली के पंथवारी मंदिर में जाकर रचा ली शादी, 15 फरवरी को तिलक के बाद भाई ने किया था इंकार

हरदोई। गोद भराई और तिलक होने के बाद शादी की तारीख तय होती, लेकिन उससे पहले युवती के भाई ने शादी करने से इंकार कर दिया। उधर अपनी अलग दुनिया बसाने का ख्वाब देख रही उसकी बहन ने भाई का फैसला ठुकरा दिया और बिन बारात के पीहर की दहलीज़ लांघ कर पिया के घर पहुंची, फिर पुलिस को अपना राज़दार बनाते हुए दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफ़र मानते हुए मंदिर में? शादी कर ली। पाली के पंथवारी मंदिर में हुई शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के पल्थुआ निवासी संतराम की पुत्री वंदना और पाली थाने के अकोढा गांव निवासी गिरेन्द्र पाल पुत्र राम औतार की शादी तय हो चुकी थी। गोद भराई हुई और फिर बीती 15 फरवरी को तिलक हुआ। शादी की तारीख तय होना बाकी थी, कि उसी बीच वंदना के भाई रामहेत ने गिरेन्द्र के साथ बहन की शादी करने से इंकार कर दिया। भाई का ऐसा फैसला सुन कर अपनी अलग दुनिया बसाने के ख्वाब देख रही वंदना के पैरों के तले से ज़मीन खिसक गई, लेकिन उसने फैसला कर लिया कि वह शादी तो गिरेन्द्र के साथ ही करेगी और पहली मई को बिन बारात के अपने पीहर की दहलीज़ लांघ कर अपने पिया के घर पहुंच गई, पहले तो उसने पाली पुलिस को तहरीर देते हुए उसे सब कुछ साफ-साफ बता दिया, फिर उसके बाद दोनों ने हंसी-खुशी पाली के पंथवारी मंदिर में पहुंच कर पंथवारी माता को साक्षी मानते हुए दोनों ने शादी कर ली। गिरेन्द्र ने वंदना की मांग में सिंदूर भरा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।