हरदोई पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की कार्रवाई

हरदोई। हरपालपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमें असलहा बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद किए है।

बताया गया कि हरपालपुर पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली के क्षेत्र के नुर्रापुरवा गांव के पास एक खेत में बनी झोपड़ी में कुछ लोग अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे हैं। पुलिस टीम ने नुर्रापुरवा गांव के पास झोपड़ी में दबिश दी, जहां दो व्यक्ति अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए मिले। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम वकील खान पुत्र वशी मोहम्मद व सद्दाम हुसैन पुत्र दिल हसन निवासी ग्राम जोतपुरवा थाना हरपालपुर बताया। मौके से पुलिस टीम को 3 तमंचा 315 बोर, दो अर्ध निर्मित तमंचे, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वह अवैध शस्त्रों का निर्माण करके उनकी बिक्री करते हैं। जिससे होने वाली आमदनी से वह अपने परिवार का पालन पोषण करते है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, और उनको मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक महावीर सिंह, पुष्कर वर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, विकास भारतीय, ओमप्रकाश मौर्य, अंकित कुमार यादव शामिल रहे।