डीआईओएस के औचक निरीक्षण में अव्वल मिला गाँधी स्मारक

अम्बेडकरनगर।माध्यमिक विद्यालयों के पठन-पाठन,नामांकन सहित विभिन्न बिंदुओं की जाँच के क्रम में आज जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने जिले की आलापुर तहसील अंतर्गत विभिन्न माध्यमिक,राजकीय व संस्कृत पाठशालाओं का औचक निरीक्षण किया।जिनमें गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर अव्वल मिलने पर जिविनि ने प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ की प्रशंसा की तो वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह व शैक्षिक महासंघ के मांडलिक अध्यक्ष डॉ उदयराज मिश्र ने स्मृतिचिन्ह प्रदान करते हुए डीआईओएस का अभिनंदन किया।
ज्ञातव्य है कि शैक्षिक पंचांग के मुताबिक शिक्षण-अधिगम व संसाधनों की उपलब्धता सहित नामांकन, निष्क्रमण आदि विषयों की बिंदुवार जाँच करने हेतु आज जिविनि ने जिले की आलापुर तहसील के माध्यमिक व संस्कृत विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा सातवें वादन की समाप्ति के पूर्व गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर पधारे।कॉलेज पहुँचकर डीआईओएस ने कक्षा शिक्षण,समयसारिणी,उपस्थिति पंजिका,ऑनलाइन अवकाश स्वीकृतिकरण,परिसर की स्वच्छता,शौचालयों आदि की स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया।विद्यालय में पूर्णत7 शैक्षिक पंचांग के अनुपालन और सभी शिक्षकों द्वारा अपनी अपनी कक्षाओं में शिक्षण देखकर जिविनि प्रसन्न दिखे तथा हाल ही में डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त शिक्षक व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मांडलिक अध्यक्ष उदयराज मिश्र को बेहतर कक्षाशिक्षण व उपाधि प्राप्ति हेतु हाथ मिलाते हुए बधाई दिया।
इस अवसर पर आठवें वादन के उपरांत सभी शिक्षकों व कार्मिकों के साथ जिविनि ने संक्षिप्त बैठक की तथा सभी को उत्तम परिवेश निर्माण हेतु बधाई दी।जिसके उपरांत विद्यालय परिवार ने भी माल्यार्पण करते हुए विश्वेश्वर महादेव के स्मृतिचिन्ह को भेंटकर डीआईओएस का सम्मान किया।