समाज सेवी ने जन्मदिन को बनाया यादगार 

समाज सेवी ने जन्मदिन को बनाया यादगार

आलापुर

विकास खण्ड रामनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर निवासी नव्या ग्रीन फाउंडेशन रामनगर आलापुर की समाज सेवी संस्थान के वरिष्ठ समाज सेवी कार्य कर्ता सदानंद गुप्ता ने अपने सहयोगियों से मिल क्षेत्र के अति प्राचीन सुप्रसिद्ध देव स्थान शिव मंदिर (बुढ़वा बाबा) स्थान सरफूद्दीनपुर में महंत प्रदुम भारती तथा रामजानकी मंदिर के महंत बाबा लक्खी दास की उपस्थिती में पवित्र सरयू तट पर पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर अपना जन्मदिन बड़े ही नवीन तरीके से मनाया।जिसमें अपने तमाम मित्र मंडली शामिल रहे।इस विशेष अवसर पर समाज सेवी सदानंद गुप्ता ने एक पेड़ मां के नाम आयोजन कर वृक्ष लगाकर एवं शिव मंदिर पर बाटी चोखा का भोज का भी आयोजन किया गया।उन्होने इस कार्यक्रम के तहत समाज को एक संदेश दिया कि इस तरह के आयोजन से समाज में मधुरता एकता तथा पर्यावरण की सुरक्षा की जा सकती है जो कि भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ने वाली है। वहीं समाज सेवी सदानंद गुप्ता ने कहा कि मंहगाई के इस दौर में समाज के लोग केक,डीजे, इत्यादि अनावश्यक खर्च से समाज को बचना और बचाना भी है अत: नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य ने इस तरह के आयोजन की शुरुआत कर चुके हैं और आने वाले समय में इस तरह के आयोजन पूरा विस्तार से होगा यह आशा ही नहीं वरन विश्वास भी है। मौके पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड पवन यादव विनीत विश्वकर्मा निखिल यादव महंत प्रदुम भारती रामजानकी मंदिर के महंत बाबा लक्खी दास अर्जुन मद्धेशिया योगेन्द्र यादव प्रेमचन्द यादव इत्यादि तमाम लोगों ने इस नवीन तरीके से जन्मदिन मनाने की तारीफ किए।