रिश्वत जैसे तमाम आरोपों को लगाकर पीलीभीत जनपद में बीसलपुर के डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया गया वायरल,वीडियो में रिश्वत के पैसे गिन रहे हैं इसकी नहीं हो रही है पुष्टि

ब्रेकिंग पीलीभीत

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के बीसलपुर वन विभाग के डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार का
रुपये गिनते हुए वीडियो शोसल मीडिया पर किया गया वायरल।

रुपए गिनते हुए डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार का वीडियो वायरल होते ही बन विभाग में मचा हड़कंप।

रिश्वत जैसे तमाम आरोपों को लगाकर बीसलपुर के डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया गया वायरल।

वीडियो में रिश्वत के पैसे गिन रहे हैं इसकी नहीं हो रही है पुष्टि।

क्षेत्र के आरा मशीन संचालकों तथा डिपो संचालकों ने कहा हमसे रिन्युबल या अन्य किसी माध्यम से रेंजर अवनीश कुमार के द्वारा नहीं ली जाती है रिश्वत।

छवि धूमल करने के उद्देश्य से रुपए गिनते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर किया गया है वायरल।

पूर्व में भी साजिश के तहत एक बार हो चुका है रेंजर अवनीश कुमार का वीडियो वायरल।

मीडिया से बोले बन रेंजर अवनीश कुमार,अपने पैसे गिनना भी अब गुनाह हो गया है।

किसी कारण उधार पैसे लेकर अपने केसीसी कार्डों का बिल भुगतान किया था,जिसका बिल मेरे पास ही है।

मेरे ही विभाग के कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं।इससे पहले भी साजिश के तहत एक वीडियो पूर्व में भी वायरल करा चुके हैं।

आरा मशीनों तथा डिपो संचालक से रिश्वत लेने जैसे आरोपों की जानकारी लेने पर डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार ने कहा कि आप स्वयं जाकर किसी भी आरा मशीन संचालक तथा डिपो संचालक से पूछ लीजिए।

विभागीय जांच में आएगी सच्चाई सामने,फिलहाल अधिकारियों ने डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार को मुख्यालय से अटैच करते हुए विभागीय जांच बिठा दी है।

उत्तर प्रदेश में जनपद पीलीभीत के बीसलपुर बन विभाग का मामला।