बरखेड़ा में चल रहे मिट्टी खनन को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज।

पीलीभीत

बरखेड़ा में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी।

पीलीभीत। कस्बा बरखेड़ा में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है आपको बता दें कि खनन माफिया के द्वारा चार-चार ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है यह ट्रैक्टर ट्राली कृषि कार्य के लिए उपयोग किए जाते हैं परंतु खनन माफिया नंबर प्लेट हटाकर बड़े पैमाने पर वर्षों से अवैध खनन का काम कर रहे हैं परंतु प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है इसके साथ ही यह खनन माफिया प्रति ट्राली बालू मिट्टी बेचकर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं सूत्रों की माने तो 1200 से ₹1400 प्रति ट्राली तक बालू मिट्टी बेची जा रही है। तो यह तस्वीर बरखेड़ा कस्बे की है जहां पर खनन माफिया के द्वारा बड़ी आसानी से और धड़ल्ले से खनन के व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है हालांकि इसको लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं परंतु कहीं पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।